ब्रेकिंग न्यूज

मोबाइल समझकर छीना हेड कांस्टेबल का वायरलेस सेट,पुलिस ने गिरफ्तार किया


लखनऊ। प्रयागराज में बाइक सवार स्नेचर गैंग इतना मनबढ़ हो गया है कि उसे पुलिस वालों तक का खौफ नहीं रह गया है। बीती 31 मई को एक वर्दीधारी हेडकांस्टेबल से वायरलेस सेट छीनकर भागे 4 बदमाशों को क्राइम ब्रांच और कीडगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि पुलिस वाले से वायरलेस सेट उन लोगों ने मोबाइल समझकर छीना था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह वायरलेस है तो उसे नैनी ही इलाके में जेल के समीप सड़क के किनारे फेंक कर वह लोग भाग गए थे। पुलिस ने उनके पास से लूट के चार मोबाइल हैंडसेट बरामद किए हैं। हालांकि, अभी तक छीना गया वायरलेस सेट नहीं मिल पाया है।पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा लूट एवं चुनौती की घटना की है। जिसमें हाल ही में 31 मई को नैनी कोतवाली क्षेत्र के चाका ब्लाक के सामने मोटरसाइकिल से जा रहे वर्दीधारी हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह का वायरलेस हैंडसेट मोबाइल समझकर छीन लिया था। वायरलेस सेट को जब बदमाशों ने देखा तो घबरा गए। पकड़े जाने के डर से नैनी जेल के समीप बाएं तरफ सड़क के किनारे उसे फेंक दिया और भाग गए। इंस्पेक्टर कीडगंज रोशन लाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। इन लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं कार्य करना स्वीकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं