सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,किराए के मकान में चल रहा था धंधा
वाराणसी पुलिस ने शनिवार को एक किराए के मकान में संचालित देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने 2 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी का मेडिकल मुआयना करा कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद आपत्तिजनक दवाइयां और चार मोबाइल कब्जे में ले लिया है।शनिवार की सुबह इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह को पिशाचमोचन क्षेत्र के लोगों ने सूचना दी कि मुहल्ले में स्थित एक मकान में तरह-तरह के लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इस बारे में इंस्पेक्टर चेतगंज ने एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह को बताया। एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में पुलिस ने पिशाचमोचन स्थित मकान नंबर सी 21/24 में छापा मारा तो 2 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस पांचों को पकड़ कर चेतगंज थाने ले गई। दोनों युवतियों ने बताया कि वह खुद को बाहर का और यहां नौकरी करने वाली बताकर किराये पर मकान ली थी। पुलिस पांचों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को भलीभांति समझाया जा चुका है कि वह किरायेदारों का सत्यापन कराएं। अब जिसकी लापरवाही उजागर होगी वह कार्रवाई के दायरे में आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं