ब्रेकिंग न्यूज

विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के शिकार हुए दो मवेशी


सुलतानपुर। शहरी क्षेत्र आदर्श नगर पलटू पुरवा में स्थित मधुसूदन विद्यालय के अंदर पोल पर लगे 100 मीटर के विद्युत केबिल में लगभग 20 से 25 जगह टूटी फिर जोड़ी गई हैं।  नंगा तार लगातार लटकता रहता है जिससे किसी भी हादसे की संभावना बनी रहती है जिससे आए दिन विद्युत आपूर्ति में समस्याएं उत्पन्न होती रहती है।  इस क्षेत्र में में पांच हजार लोग यहां निवास करते हैं मोहल्ले वासियों को  रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो  मोहल्ले वासियों द्वारा बार-बार  सूचना देने पर बिजली विभाग  के डाकखाना जेई व एक्सईएन ने बीते 3 महीने  से तार बदलने के लिए आनाकानी कर रहे है। आखिरकार विद्युत विभाग  की लापरवाही के चलते बेजुबान दो गायों को अपनी जान गंवानी पड़ी।बताते चलें बीते दो अप्रैल को मधुसूदन इंटर कॉलेज के निकट आग लगी तो नगर के गभरिया चौकी की पुलिस और फायर सर्विस  कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के आग पर नियंत्रण पाया था।

कोई टिप्पणी नहीं