ब्रेकिंग न्यूज

ट्रक में लदे थे तीस गोवंश, पुलिस ने पकड़ा तो पता चला मर चुके हैं तीन गोवंश, पुलिस ने गोवंश के शव को दफनाकर दर्ज किया केस


लखनऊ।सरकार की सख्ती के बावजूद गौ-तस्करी का अवैध कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा अब उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौ-तस्करी का मामला प्रकाश में आया है़। बीती देर रात पुलिस ने गोवंशो से लदे एक ट्रक को पकड़ा है़, हालांकि अंधेरे का लाभ लेकर ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। हैरत की बात ये है़ कि पशु तस्कर इस कद्र कुरुर थे कि उन्होंने एक ही ट्रक में तीस गोवंशो को भूसे की तरह भर रखा था, जिसके चलते तीन गोवंशो की मौत हो गई है़।पुलिस के अनुसार प्रतिदिन की तरह जिले के संग्रामपुर थाने की पुलिस रात्रि गश्त पर थी कि थाना क्षेत्र के धोएं मोड़ से पहले पुलिस टीम को तेज रफ्तार एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख ट्रक चालक ने अपने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी। इस पर पुलिस का संदेह गहरा गया, करीब आने पर जब पुलिस ने उसे रोका तो वाहन चालक भागने लगा तब पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस ने धोएं मोड़ के पास ट्रक को पकड़ लिया लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने जब ट्रक के अंदर तलाशी ली तो उसमें करीब 30 गोवंश लदे थे। एक-एक कर पुलिस ने जब गोवंश निकलवाना शुरू किया तो उसमें तीन गोवंश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने दूसरे चालक को बुलाया और गोवंशो से भरी ट्रक को नजदीकी गौआश्रय बनवीरपुर पहुंचवाया। वहीं पुलिस ने मृत गोवंश को जमीन में खुदवा कर गड़वा दिया है़। क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है़।

कोई टिप्पणी नहीं