ब्रेकिंग न्यूज

यूपी सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री  के 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ आशिंक कोरोना  कर्फ्यू तथा टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने में सफलता मिली है। प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण अन्य प्रदेशों के अपेक्षा कम है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी को सरकारी अस्पतालों में और सभी निजी मेडिकल कालेज जो थे, जिनकों सरकार ने अधिकृत कर लिया था उनमें भी कोविड-19 के मरीजों का मुफ्त में इजाज किया गया। इसके साथ-साथ केस कम होने के बाद भी टेस्टिंग निरन्तर जारी रखी गई। 2.5 लाख से 3.0 लाख प्रतिदिन टेस्ट किए जा रहे हैं। कल 2,77,890 लाख टेस्ट किए गये हैं। देश में सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, जिसने 5 करोड़ 70 लाख 85 हजार 424 टेस्ट किये हैं। ये टेस्ट घटाये नहीं जा रहे हैं यह संख्या बरकरार रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 222 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 169 लोग तथा अब तक 16,79,913 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 3,165 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है।  प्रधानमंत्री द्वारा सभी को मुफ्त टीकाकरण जो 21 जून से चलाया गया है उसमें और तेजी आयी है। जून के महीने में जो 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था उसे 24 जून को ही पूरा कर लिया गया और अगस्त के महीने के आखिर तक 10 करोड़ टीकाकरण किया जायेगा। उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक अब तक टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 4 लाख 51 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अलग-अलग समूहों जैसे-न्यायिक कार्य से जुड़े लोग, सरकारी कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, रेहड़ी, पटरी, ठेला एवं दुकानदार आदि लोगों का अलग से टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावक को अभिभावक स्पेशल तथा महिलाओं के लिए स्पेशल बूथ बनाकर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। लगभग 6000 से अधिक टीकाकरण के सेन्टर खोले गये हैं। प्रदेश सरकार कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए सभी मेडिकल कालेज पीकू के बेड स्थापित किये जा रहे हैं, जिसमें 5800 से अधिक पीकू के बेड तैयार कर लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डेल्टा प्लस वैरियन्ट देश के कई प्रदेशों में आ गया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए जो लोग इन प्रदेशों से आ रहे हैं, उनकी विशेष जांच की जाए, ताकि डेल्टा प्लस जो नया वैरिएंट है उसे प्रदेश में आने से रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं