ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 7 महीने में धर्मांतरण के 50 मुकदमे दर्ज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले का खुलासा होने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। पिछले 7 महीने के अंदर धर्मांतरण का रिकॉर्ड देखें तो इस बीच करीब 50 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले मेरठ और बरेली से सामने आए हैं। मेरठ में इन 7 महीने के अंदर धर्मांतरण के 12 मामले दर्ज हुए हैं जबकि बरेली में 10 एफ आई आर हुई है।राज्य सरकार ने पिछले साल 27 नवंबर को जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए 'धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश–2020' लागू किया था। एडीजी कानून–व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में जबरन धर्मांतरण कराए जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है।मेरठ जोन में धर्मांतरण के सबसे ज्यादा 12 मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद बरेली जोन में 10, गोरखपुर जोन में 7, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में 5, लखनऊ कमिश्नरेट और वाराणसी जोन में 4-4, आगरा जोन में 3, प्रयागराज जोन में 2, कानपुर कमिश्नरेट और लखनऊ जोन में 1-1 मामला दर्ज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं