ब्रेकिंग न्यूज

सोमवार को भारत ने 86 लाख से ज्यादा टीके लगाए


नई दिल्ली।
 कोरोना टीकाकरण की नीति में बदलाव करने के बाद पहले ही दिन ही भारत ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश में हर वयस्क को सरकार की ओर से मुफ्त टीका लगाए जाने के पहले दिन सोमवार को बड़ा रिकॉर्ड बन गया। सोमवार को भारत ने 86 लाख से ज्यादा टीके लगाए। दुनिया में अब तक एक दिन में लगाए जाने वाले टीकों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। टीकाकरण का यह रिकॉर्ड बनने के बाद Pradhanmantri Narendra Modi  ने खुशी जताते हुए वेलडन इंडिया कहा देश में एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश सबसे ऊपर रहा जहां सोमवार को 16 लाख टीके लगाए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 10 लाख टीके एक ही दिन में लगाने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन हेल्थ वर्कर्स ने टारगेट से डेढ़ गुना ज्यादा टीके लगा दिए। दूसरे स्थान पर कर्नाटक है, जहां 11 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। यहां सात लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं