ब्रेकिंग न्यूज

65 की उम्र में 60 वर्ष की पत्नी से बुज़ुर्ग ने रचाया ब्याह


अमेठी । रविवार रात जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में जश्न का माहौल था। यहां 65 साल की उम्र में बुजुर्ग पर शादी का खुमार चढ़ गया, बुजुर्ग ने खुद की 60 वर्षीय पत्नी के साथ शादी रचा डाला। इससे पहले दंपति लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शादी की रस्में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के अनुरूप अदा की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुटहना गांव निवासी मोतीलाल के घर पर रिश्तेदारों और नातेदारों की भीड़ जुटी थी। ये भीड़ मोतीलाल के वैवाहिक समारोह की थी। जिसमें उसकी बेटियों से लेकर बहू और नाती-पोते खुशियां मनाते दिखाई दिए। बहू-बेटियां और नाती-पोते सभी मोतीलाल की बारात में बराती बने। गांव में हुई शादी में ढोलक की थाप पर गाने-बजाने भी हुए।आपको बता दें कि अपनी शादी के लिए मोतीलाल ने गांव तक में कार्ड तक छपवाकर बटवाए थे। सभी के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई थी। रात के समय मोतीलाल और मोहिनी देवी (60) ने फेरे लेकर अपने रिश्ते को धार्मिक मान्यता दी। मोतीलाल बताते हैं कि करीब 28 वर्ष पूर्व वो मोहिनी देवी को साथ लेकर आए थे। लेकिन उसके साथ ब्याह इस कारण से नहीं रचाया कि, बेटी-बेटों के शादी-ब्याह में समस्या आएगी।मोतीलाल ने बताया कि समाज ने उनको और उनकी पत्नी को अपनाया था। अब जब हमनें खुद की बेटियां और बेटे ब्याह दिए और वो भी बाल-बच्चे वाले हो गए तो हमने मोहिनी को पत्नी का दर्जा दिया। बता दें कि मोतीलाल की प्रिया और सीमा नाम की दो बेटियां हैं, जो पिता की शादी में बाराती बनी। प्रिया और सीमा ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है़। बहुत अच्छा लग रहा है़ शादी में शामिल होते हुए। वहीं मोतीलाल की पत्नी मोहिनी ने बताया कि वो मकदूमपुर गांव की रहने वाली है़।

कोई टिप्पणी नहीं