ब्रेकिंग न्यूज

हुक्का बार मे धुएं का छल्ला उड़ा रहे अमीरजादे गिरफ्तार


लखनऊ में लॉकडाउन के बीच हुक्का बार चल रहे हैं। बुधवार रात हजरतगंज पुलिस ने छापेमारी करके राजभवन के सामने संचालित हो रहे एक हुक्काबार से 16 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को उस वक्त दबोचा जब सभी नशे में धुत होकर धुएं का छल्ला उड़ा रहे थे। पुलिस की भनक पाकर हुक्काबार का संचालक फरार हो गया है। पुलिस को यहां से भारी मात्रा में तंबाकू, हुक्का और मादक पदार्थ बरामद हुआ है।हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि एक दिन पहले राजभवन के सामने स्थित एम्परर हुक्का बार में भीड़ जुटने की जानकारी मिली थी। सूचना की पुष्टि होने के बाद बुधवार देर रात छापेमारी की गई तो दर्जन भर से ज्यादा युवक हुक्का पीते मिले। बार के बाहर लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी थीं। शहर के बड़े व्यापारी परिवारों के युवकों को हुक्का पीते हुए पकड़ा गया तो वह नशे में धुत मिले। पुलिस टीम ने इनके फोन, गाड़ियां और इनके पास से मिले नशे का सामान जब्त कर लिया है।हुसैनगंज निवासी हुक्का बार संचालक सलमान फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि हजरतगंज और गोमतीनगर में लॉकडाउन के बावजूद कई हुक्काबार संचालित हो रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं