ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने सीएमओ के साथ नवनिर्मित 100 बेड हास्पिटल बिरसिंहपुर, जयसिंहपुर का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह के साथ नवनिर्मित 100 बेड हास्पिटल बिरसिंहपुर, तहसील जयसिंहपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सालय की साफ-सफाई, बिजली कनेक्शन तथा अन्य सभी सम्बन्धित व्यवस्थाएं तत्काल ठीक की जायें, ताकि क्षेत्रीय जनता को इस चिकित्सालय में चिकित्सा लाभ दिलाया जा सके।  डीएम ने कहा कि इस नवनिर्मित 100 बेड के चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से अखण्डनगर ब्लाक काफी दूरी पर है, जिससे क्षेत्रवासियों को उपचार में कठिनाई आ रही है। उन्होंने कहा कि  विधायक जयसिंहपुर द्वारा विशेष प्रयास कर आँँक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। इस चिकित्सालय में कोविड के मरीजों का उपचार जल्द से जल्द शुरू कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय के चालू हो जाने से क्षेत्रीय जनता को चिकित्सा का लाभ जयसिंहपुर में ही मिल सकेगा, उन्हें जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में  कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु यथाशीघ्र इस चिकित्सालय की साफ-सफाई, शौंचालय, विद्युत लाइन के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं तत्काल ठीक करायी जाये, जिससे अखण्डनगर व जिला मुख्यालय से सुदूर जनपद वासियों को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, सांसद सुलतानपुर प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं