ब्रेकिंग न्यूज

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मनीषा पांडे ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने निडर होकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया


सुलतानपुर।हिंदी पत्रकारिता दिवस पर समाज सेविका ने वृक्षारोपण कर कलमकारों के लिए दीर्घायु की कामना करते कहा कि कोरोना महामारी में अपने जीवन की वगैर परवाह किए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने निडर होकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने , वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर कलमकारों ने अपने कर्त्तव्यों का नैतिक पालन कर प्रशंसनीय कार्य किया है। 

स्थानीय कलमकारों का माल्यार्पण एवं स्वागत करते कोरोना से बचाव के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कुड़वार क्षेत्र की चंद्रकला निवासी  वरिष्ठ समाज सेविका, प्रबुद्ध ब्रम्ह समाज( महिला मोर्चा ) की प्रदेश अध्यक्ष एवं यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट की सचिव मनीषा पाण्डे़य ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर  कलमकारों को शुभकामना देते हुए यादगार मे वृक्षारोपण कर पत्रकारों की दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, समाजसेवी संगठनों, पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आप सभी पत्रकार बंधुओं ने कोरोनो वारियर्स के रूप में बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन किया।पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नारायण पाण्डे़य ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक प्रमुख स्तम्भ है और यदि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मजबूत रहता है तो अन्य तीन स्तम्भ जनता के हितों में कार्य करते रहते है। वास्तव में पत्रकार और पत्रकारिता के माध्यम से ही किसी भी शासन को निरंकुशता से बचाया जा सकता है।इस मौके पर  प्रबुद्ध ब्रम्ह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश पाण्डेय,प्रदेश अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,सचिव उमाशंकर  मिश्र , जिला  पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बब्बू फाइटर समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं