ब्रेकिंग न्यूज

जिले मे ग्राम प्रधानों का आनलाइन हुआ शपथ ग्रहण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश  में जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने विकास खण्ड कूरेभार के 63 ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए भारत की प्रभुता एवं अखण्डता को अक्षुण रखने की भी शपथ दिलायी।

जिला विकास अधिकारी डाॅ0 विश्वकर्मा ने बताया कि विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतें जो संघटित हो गयी 27 मई, 2021 को अपनी पहली बैठक उसी स्थान पर करेंगी, जहां पूर्व से बैठक होती आ रही है किसी व्यक्तिगत स्थान पर उक्त बैठकें नहीं आयोजित होगी, इसका ध्यान रखा जाय।  उक्त पहली बैठक में कोविड-19 के सन्दर्भ में उपस्थित परिस्थितियों एवं कारगर तरीके से समाधान के विषय पर चर्चा की जायेगी एवं प्रथम बैठक एजेन्डे में ग्राम पंचायत की 6 समितियों के गठन की कार्यवाही की जायेगी, जैसे प्रशासनिक समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य समिति, नियोजन एवं विकास समिति के साथ-साथ जल प्रबन्धन समिति का भी गठन करेगी। प्रशासनिक, शिक्षा समिति एवं नियोजन एवं विकास समितियों का सभापति ग्राम प्रधान स्वयं होते हैं, शेष अन्य समितियों में ग्राम पंचायत द्वारा नामित सदस्य सभापति होते हैं। उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) चन्द्रभूषण दूबे, थानाध्यक्ष कूरेभार अमरेन्द्र बहादुर सिंह, अरूण शुक्ला, बी0एम0एम0 उपस्थित रहे। सभी कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत शपथ दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं