ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी मे अब तक 115745 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण


अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले में 45 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है, इसके लिए ग्राम/मोहल्ला निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, आरआरटी टीम के माध्यम से जन सामान्य को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में अब तक 115745 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 36087 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में जनपद स्तरीय वैक्सीन भंडार 1, कोल्ड चेन पॉइंट 15, कोल्ड चेन डीप फ्रीजर 48, कोल्ड चेन ILR-56 तथा कुल वैक्सीन भंडारण क्षमता (डोज में) 1103445 है। जनपद में समस्त सीएचसी/पीएचसी, जिला अस्पताल सहित कुल 56 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, तथा 3 प्राइवेट सेंटर जिनमें संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज, सूर्या हॉस्पिटल जगदीशपुर, राधेश्याम सत्यप्रकाश हॉस्पिटल जगदीशपुर हैं। जनपद में कोविशील्ड वैक्सीन के कुल 133540 डोज प्राप्त हुए जिनमें से अब तक 131070 डोज लगाए गए तथा वर्तमान में 2470 डोज शेष हैं, तथा को-वैक्सीन के 30620 डोज प्राप्त हुए जिनमें से 26480 डोज लगाए गए तथा वर्तमान में 4140 डोज शेष हैं। जनपद में हेल्थ केयर वर्कर के कुल 7870 चिन्हित लाभार्थियों में से 7587 को प्रथम डोज तथा 6621 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। जनपद में फ्रंट लाइन वर्कर के कुल 5787 चिन्हित लाभार्थियों में से 5414 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 4359 लाभार्थियों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। जनपद में हाई रिस्क केसेज के कुल 127200 लाभार्थियों में 53640 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 25202 लाभार्थियों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में कोविड-19 टीकाकारण सप्ताह में 6 दिन (सोमवार से शनिवार) किया जा रहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा है कि कोविड टीका पूर्णतया सुरक्षित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, जनपद के 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद अमेठी में कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव हेतु हेल्पलाइन नंबर-05368-244499, 244011,  297006, 244002, 244003 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं