ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 48 घंटे में 14 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोरोना वायरस के सरकारी आंकड़े राहत देने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 5,667 की गिरावट आई। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से नीचे आकर 2,95,752 पर आ गया है। शनिवार को एक्टिव केस में 8,950 केस कम हुए थे, लेकिन मौतें नहीं थम नहीं रही हैं। 26 अप्रैल को मृत्यु दर 0.74 फीसदी थी, जो अब 30 अप्रैल से .95 फीसदी हो गई है।रविवार को योगी सरकार ने 4 मई से प्रदेश में कोरोना जांच का विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान विशेषकर गांवों में चलाया जाएगा। अब यूपी की रोडवेज बसें न तो दूसरे राज्यों को जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसें आ पाएंगी।बीते 24 घंटे में 30,993 नए संक्रमित मिले तो 290 की मौत हो गई। जबकि 36,650 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक प्रदेश में 13,162 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 24 घंटे में लखनऊ में 3,342 संक्रमित मिले तो 5417 लोग ठीक हुए। जबकि कानपुर नगर में 1,357 केस, प्रयागराज में 974, वाराणसी में 1610, मेरठ में 1033, गौतमबुद्ध नगर में 1571, गोरखपुर में 737, गाजियाबाद में 1085, बरेली में 962, मुरादाबाद में 828 नए संक्रमित मिले हैं।योगी सरकार प्रदेश में 4 मई से स्पेशल ड्राइव शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान CM ने कहा कि कोविड संक्रमण से हमें गांवों को बचाना होगा। गांवों के प्रति विशेष सतर्कता की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं