ब्रेकिंग न्यूज

दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार टीकाकरण के तीसरे और सबसे बड़े फेज को शुरू करने जा रही है. इसमें 18-45 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन आज से शुरू किया जाएगा.दिल्ली के लगभग 90 लाख लोग इस कैटेगरी में वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र होंगे. टीकाकरण अभियान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन बूथ सेटअप किए गए हैं. प्रत्येक स्कूल में पांच-पांच वैक्सीनेशन बूथ होंगे. एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने लाभार्थियों की ज्यादा से ज्यादा संख्या को अकोमोडेट करने के लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन बूथ सेटअप किए हैं.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले 3 महीनों के भीतर सभी वयस्कों को टीका लगाने के लिए एक योजना बनाई गई है. केजरीवाल दिल्ली में सभी वयस्कों को कोविड -19 टीके नि: शुल्क लगाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.  18-45 आयु वर्ग में लाभार्थियों के लिए टीकाकरण के से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और इस श्रेणी के लिए वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं है।



कोई टिप्पणी नहीं