ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने कोविड एल-1 हास्पिटल का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने के0एन0आई0टी0 में स्थित कोविड एल-1 हास्पिटल का  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हास्पिटल में एडमिट कोविड-19 मरीजों को मेन्यू के अनुसार नियमित रूप से ताजा भोजन, दवाएं दिये जाने के साथ-साथ सेनेटाइजेशन किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।   जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय स्वयं मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा और सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मरीजों को ताजा भोजन नियमित रूप से दिये जायें तथा चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के साथ-साथ समय-समय पर दवाओं को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 मरीजों की जाॅच भी समय-समय पर होती रहे। उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सेलेण्डर लगाने से पूर्व सेलेण्डर की साफ-सफाई व सेनेटाइज अवश्य किया जाय।उन्होंने हास्पिटल के विभिन्न कक्षों, औषधि वितरण कक्ष सहित चिकित्सालय में एडमिट होने वाले मरीजों को दी जा रही दवाएं, टेस्ट सहित डिस्चार्ज मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने केएनआईटी परिसर का भी निरीक्षण किया और चिकित्सालय के बाहर भी साफ-सफाई रखने पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, एल-1 चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं