ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में चलेगा मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव अभियान


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कोरोना से निबटने को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा करने लखीमपुर खीरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है। देश के सबसे बड़े राज्य में 24 अप्रैल के बाद हर रोज एक लाख केस आने की बातें कही जा रही थी। आज सिर्फ 7700 केस प्रदेश में आए हैं। पिछले 20 दिनों में दो लाख 4 हजार लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी तारीफ की। कहा कि खीरी जिले में सिर्फ 1400 एक्टिव केस रह गए हैं। कहा कि अब गांवों में टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलेगा। गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। पूरे प्रदेश में मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान चलेगा। कहा कि इस अभियान में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही और सहभागिता होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं