ब्रेकिंग न्यूज

दो दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया


सुलतानपुर।दो दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी हत्यारे के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस का खोखा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पकड़े जाने के बाद हत्यारे युवक को जेल भेजने के साथ साथ पुलिस अवैध तमंचा सपलाई करने वालों की तलाश कर रही है।

मामला नगर कोतवाली के हरिहर ईशापुर के रहने वाले फिरोज का निकाह धंमौर थानाक्षेत्र के शाहपुर सरकंडेडीह  में हुआ था। फिरोज की साली से इसी शाहपुर सरकंडेडीह गांव का रहने वाला सादिक अली अक्सर बातचीत किया करता थे। सादिक के परिजनों की माने तो सादिक और फिरोज की साली का निकाह भी तय हो गया था। अपनी साली का निकाह सादिक अली से तय होने और अक्सर बातचीत की खबर जब फिरोज को लगी तो वो आग बबूला हो गया। करीब 15 दिनों पहले भी इसी बात को लेकर सादिक और फिरोज में वाद विवाद भी हुआ था। इसके बाद भी सादिक अली उस लड़की से बातचीत किया करता था। इसी बात से नाराज फिरोज बीते 8 अप्रैल की शाम बाइक से शाहपुर सरकंडे डीह गांव पहुंचा और घर के सामने बैठे सादिक अली को गोली मार दी। जब तक लोग समझ पाते तब तक फिरोज मौके से फरार हो गया। आनन फानन परिजन सादिक को जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सरेशाम हुई हत्या की इस वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने टीम का गठन किया और आरोपी हत्यारे को महेशरगंज नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक भी बरामद कर लिया है। फिलहाल हत्यारे फिरोज को जेल भेजने के साथ-साथ पुलिस अवैध तमंचा सप्लाई करने वालों की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं