ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री, करोड़ों का माल बरामद


लखनऊप्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद  गुरुवार रात कुंडा सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। यहां हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में एक मकान में अवैध रुप से संचालित फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अल्कोहल, ढक्कन, खाली बोतल, पंच मशीन, बारकोड समेत 211 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मौके से पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहिद्दीपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की। इस दौरान एक मकान में संचालित शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। यह फैक्ट्री शराब तस्कर गुड्डू  की बताई जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री से 210 लीटर प्रतिबंधित ओपी केमिकल अल्कोहल के अलावा 211 लीटर हिमाचल मेड नकली शराब बरामद किया है। जिससे अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनाई जा रही थी। इसके अलावा फैक्ट्री से 2 ड्रम स्प्रिट, 1 लाख 30 हजार ढक्कन, 40 हजार खाली बोतल, रैपर, पंच मशीन और बार कोड मशीन बरामद किया गया।इसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाले 4 महिला, 3 पुरुष समेत कुल 7 लोगो को गिरफ्तार करके मुख्य शराब माफिया गुड्डू सिंह और राहुल यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मौके पर पहुंचे आईजी रेंज केपी सिंह ने बताया कि यह गैंग बड़े ही संगठित तरीके से काम कर रहा है और इसमें शामिल कई बड़े और नामी लोग भी हैं। जिनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई करने जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं