ब्रेकिंग न्यूज

केंद्र सरकार ने कहा, कोरोना की लड़ाई में अगले 3 हफ्ते निर्णायक


नई दिल्लीकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को हाईलेवल मीटिंग की। इसमें सभी केंद्र शासित राज्यों के चीफ सेक्रेटरी शामिल हुए। डॉ. वीके पॉल ने कहा कि अगले तीन हफ्ते कोरोना की लड़ाई में निर्णायक होने वाले हैं। इस दौरान हर किसी को काफी सावधानी रखना होगा। सभी राज्यों को उन्होंने 3 हफ्ते की प्लानिंग एडवांस में करने के लिए कहा। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बाजारों में जुट रही भीड़ पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का आदेश दिया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर बहुत पैनिक है। जरूरी है कि लोगों को सही सलाह मिले। इस समय कई जगह अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। इस मसले पर लगातार मीटिंग कर रहे हैं। वैक्सीनेशन का कैम्पेन तेजी से आगे बढ़ रहा है। 1 मई से इसमें कई बदलाव होने वाले हैं। सरकार पूरी तरह सजग है। 2021 में हम 2020 के मुकाबले कई गुना ज्यादा अनुभवी हैं। हमने जीरो से सीखा है। अब वह अनुभव काम आएगा।दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। जारी आदेश के मुताबिक, 22 से 29 अप्रैल के बीच राज्य में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी धार्मिक संस्थान खुले रहेंगे, लेकिन लोगों के भीड़ जुटने पर रोक होगी। कृषि, खनन और कंस्ट्रक्शन के काम भी जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं