ब्रेकिंग न्यूज

ED ने अनी बुलियन इंडस्ट्री के विरुद्ध दर्ज किया केस


IFS अफसर पत्नी की पीएम के साथ फोटो दिखा ठगे करोड़ों

लखनऊ।अनी बुलियन इंडस्ट्रीज के संचालक व मुख्य आरोपित अजीत कुमार गुप्ता आइएफएस अधिकारी निहारिका सिंह का पति है। ईडी ने कंपनी उसके संचालक अजीत कुमार व अन्य के विरुद्ध अपना केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। जल्द कंपनी संचालक की संपत्तियों को अटैच करने का सिलसिला शुरू होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोंजी स्कीम के जरिए निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटने वाली एक और कंपनी पर अपना शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में अनी बुलियन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। अनी बुलियन कंपनी व उसके संचालकों के विरुद्ध लखनऊ, सुलतानपुर,अयोध्या व अन्य जिलों में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने ठगी से अब तक 600 करोड़ रुपये कमाने की बात कही थी।अनी बुलियन कंपनी के संचालक व मुख्य आरोपित अजीत कुमार गुप्ता आइएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी निहारिका सिंह का पति है। ईडी ने कंपनी, उसके संचालक अजीत कुमार व अन्य के विरुद्ध अपना केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। जल्द कंपनी संचालक की संपत्तियों को अटैच करने का सिलसिला शुरू होगा। बताया गया कि निहारिका सिंह वर्तमान में रोम के भारतीय दूतावास में तैनात हैं। लखनऊ व सुलतानपुर में अनी बुलियन कंपनी संचालकों के विरुद्ध दर्ज दो एफआइआर में निहारिका सिंह भी नामजद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं