ब्रेकिंग न्यूज

दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में लगी आग


नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई. ये आग गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी शताब्दी ट्रेन के पार्सल वैन में लगी, जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. खबर है कि आग पर काबू पा लिया गया है. शताब्दी एक्स्प्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है. संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तत्काल 6 गाड़िया मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी।वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में गाजियाबाद स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग ट्रेन के जेनरेटर कार कम पार्सल कोच में लगी थी, जिसे ट्रेन से अलग कर गाड़ी को सुबह 8:20 बजे सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं