गैंगस्टर व उसके तीन बेटों पर कार्रवाई,जब्त हुई 65 लाख रुपए की संपत्ति
सुलतानपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने किए चार ट्रकों सहित कार व ट्रैक्टर-बाइक लिया प्रशासन के कब्जे में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गैंगस्टर व हार्डकोर अपराधियों की कमर तोड़ने के अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया। कुख्यात जाकिर व उसके तीन अपराधी बेटों बालू, खुर्शीद व गुलाम अस्करी की लाखों रुपए की कीमती संपत्ति कुर्क कर दी गई। कुर्क संपत्तियों में चार ट्रक,दो ट्रैक्टर व कई बाइक आदि शामिल हैं।
हालांकि गैंगस्टर पिता व पुत्र नौ माह से जेल में बंद हैं।कुड़वार थानांतर्गत मनियारपुर गांव निवासी जाकिर व उसके तीन पुत्र इकबाल बालू ,खुर्शीद आलम व गुलाम असकरी की अपराध से अर्जित की गयी प्रॉपर्टी को लेकर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पहले पुलिस ने केस दर्ज कराया। आदेश पर थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा अभियुक्त इकबाल उर्फ बालू, खुर्शीद आलम, गुलाम असकरी व जाकिर हुसैन उर्फ जक्कू उपरोक्त के नाम हुआ था केस दर्ज । इसके बाद धम्मौर व कुड़वार पुलिस ने चार ट्रकों ( कीमत 56 लाख रुपए, दो चार पहिया (कीमत 8.75 लाख रुपए) तथा दो मोटर साइकिल ( कीमत 35 हजार रुपए) को विधिवत जब्त कर लिया गया। सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।भरी बाजार मारी थी पिता-पुत्रों ने की थी हत्या,जाकिर व उसके बेटों का नाम जबरदस्त ढंग से तब उछल कर सामने आया था जब गत 17 जून को वर्चस्व के लिए भरी बाजार में महराजगंज के प्रधान पति मैनुद्दीन व उनके भाई नूरूद्दीन को गोली मार दी गयी थी दौरान इलाज मैनुद्दीन की मृत्यु हो गयी थी व नुरूद्दीन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस मामले में मुकदमे के बाद अभियुक्तों को दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल तो भेजवा दिया लेकिन क्षेत्र में भय व आतंक व्याप्त होने पर अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस की संस्तुति पर डीएम ने गैगेस्टर एक्ट व एक आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की। अब एक ही परिवार के चार अपराधियों की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं