ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस चौकी में गर्भवती प्रेमिका की मांग भर प्रेमी ने दिया पत्नी का दर्जा

 

रिपोर्ट:-योगेश यादव


प्रेमी युगल के बीच विवाद बढ़ने पर महिला थाने में पुलिस ने दिलाया पत्नी का हक़

पेट मे दूसरे मेहमान के आने के बाद बढ़ गयी थीं दूरियां

शादी की उम्मीद पाले दो साल ससुराल में रही प्रेमिका

सुलतानपुर। गोद में एक दुधमुँहे बच्चे को लेकर महिला थाने पहुंची बिन ब्याही गर्भवती प्रेमिका को महिला पुलिस ने न्याय दिलाया ।प्रेमी को बुलाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में मांग भराया और सिंदूरदान की रस्म अदा कराकर विदाई कराई । यह रोचक मामला रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मंजू देवी की मौजूदगी में बीते दिनों पंजीकृत हुआ था । जहां पर मामले के निस्तारण पर पुलिस के इस मित्रता पूर्ण व्यवहार की चहुंओर तारीफ हो रही। दरअसल संजय के घर वालों ने शादी के लिए रेनू को देखने उसके घर गए दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया लेकिन शादी की तिथि बार-बार चलती रहे और इस बीच संजय और रेनू का संपर्क बढ़ता गया। इसी बीच ससुराल में एक प्रेमिका बिन ब्याहे बीते दो साल से रहने भी लगी थी।समय करवट लेता है, चांदा का रहने वाला कथित प्रेमी सजंय से हुए विवाद के चलते दोनों अलग हो गए थे ।मामला महिला महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पहुंचा ।जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनते हुए आखिरकार प्रेमिका को उसका हक दिलाया और दोनों पक्षों की रजामंदी से पति और गर्भवती पत्नी और उसके दुधमुँहे बच्चे को थाने से विदाई दी।मित्र पुलिस ने थाने में मौजूद सभी पक्ष को मुंह भी मीठा कराया और भविष्य में मिलजुल कर रहने की सलाह भी दी। यह रोचक मामला हफ्ते भर पूर्व महिला थाने में आया था ।बताते चलें कि प्रेमी संजय कुमार निवासी छपरे थाना चांदा जनपद सुलतानपुर बिन ब्याही प्रेमिका रेनू को पत्नी की हैसियत से दो साल अपने घर रख कर गुजर बशर कर रहा था।किन्ही कारणों से दोनों की शादी की तिथियां टलती जा रही थी । एक पंडित ने  मुहूर्त ना होने के कारण बीते दिनों तारीख भी टाल दिया था ।लेकिन तभी संजय और रेनू का विवाद हो गया । नाराज़ प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका रेनू को घर से निकाल दिया । मामला न्याय के लिए थाने पहुंचा जहां कई पेशियों के बाद आखिरकार महिला को न्याय मिला ।पुलिस की मौजूदगी में उसके पति द्वारा रेनू की मांग में सिंदूर भरा कर सिंदूर दान की रस्म भी अदा की गई।अंत में दोनों के परिजनों ने निस्तारण होने पर राहत की सांस ली।एडीशन एसपी ने कहा शाशन की मंशानुरूप प्रत्येक पीड़ित महिला का न्याय दिलाया जाता रहेगा।पुलिस थाने में महिलाओं के मामले के निस्तारण के लिए मॉनीटिरिंग की जाती है।मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक पीड़ित महिला अपनी एप्पलीकेशन बिना किसी संकोच के किसी भी थाने जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं