ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील सदर में किया गया विकास पुस्तिका का विमोचन


सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु जनपद के सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से सम्बन्धित विकास पुस्तिका ‘‘वर्षों में जो  न हो  पाया 4 वर्ष में कर दिखाया‘‘ का विमोचन विधायक सूर्यभान सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।  विधायक द्वारा विधानसभा सुलतानुपर में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों को विस्तार पूर्वक जन मानस को अवगत कराया गया।    विधायक ने विकास पुस्तिका के विमोचन के उपरान्त महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में निर्विवाद उत्तराधिकार की खतौनी का निःशुल्क वितरण एवं विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला हेल्प डेस्क में राजकुमारी चैनमैन एवं ममता विश्वकर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मत्स्य पालन आवंटन के अन्तर्गत स्वीकृत पट्टा धारकों को अनुबन्ध पत्र वितरित किया गया।  विधायक द्वारा सोलेशियम योजना के अन्तर्गत रूपये 25 हजार का चेक निधि सिंह पत्नी स्वं0 महेश सिंह, निवासी-लोहरामऊ को वितरित किया गया। उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष रामभवन मिश्र, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, सीडीपीओ, दूबेपुर, कुड़वार, रजिस्ट्रार कानूनगो, राजस्व निरीक्षक, भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं