ब्रेकिंग न्यूज

पुलिया की रेलिंग में बनते ही दरार पड़


सुलतानपुर।निर्माणाधीन पुलिया की रेलिंग में बनते ही दरार पड़ गई। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के देवलपुर ग्राम में औरंगाबाद रजबहा पर वर्षो से रेलिंग विहीन पुलिया को बनवाने की आवाज लोग उठाते रहे।शासन के निर्देश पर क्षेत्र की रेलिंग विहीन पुलिया पर निर्माण शुरू हुआ।देवलपुर ग्राम में विगत सप्ताह बनी रेलिंग में पडी़ दरार घटिया निर्माण की गवाह बनी खड़ी है।क्षेत्र के विनोद, सुरेश,हरी आदि ने उच्च अधिकारियों से गुणवत्ता विहीन बनी रेलिंग को तोड़कर पुनः बनवाने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं