ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पंचायत चुनाव,जानिए कब जारी होगी अधिसूचना


लखनऊ उत्तर प्रदेश में हाेने जा रहे पंचायत चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। कल दो मार्च काे आरक्षण सूची जारी हो रही है, इसके बाद इसमें आपत्तियां मांगी जाएंगी और 15 मार्च तक फाइनल लिस्ट आ जाएगी। आरक्षाण लिस्ट जारी होने के बाद ही राज्य चुनाव आयोग तारीख का ऐलान करेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के मतदान के लिए जिस प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार तैयारी शुरू की है वह 25-26 मार्च को पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है।अप्रैल की शुरुआत से ही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार 10 अप्रैल को पहले चरण का मतदान करवाने की तैयारी है। दो से तीन दिन के अंतराल पर अन्य तीन चरणों का मतदान करवा कर यह प्रक्रिया 23 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। नामांकन प्रक्रिया दो दिन, नामांकन दाखिले दो दिन,नामांकन पत्रों की जांच, एक दिन नामांकन वापसी, एक दिन चुनाव चिन्ह आवंटन और नामांकन वापसी के बाद से छह से सात दिन चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित होंगे   चुनाव में नामांकन दाखिले से लेकर मतदान तक 12 से 13 दिन का समय लगेगा। प्रदेश के 75 जिलों में होने वाले इस चुनाव में प्रत्येक चरण में 18 से 19 जिलों में एक बार में मतदान करवाया जाएगा। इन चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 5.40 लाख मतपेटियों, कुल 52.05 करोड़ मतपत्रों की व्यवस्था की है। आयोग की वोटर लिस्ट में करीब 12.5 करोड़ ग्रामीण मतदाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं