ब्रेकिंग न्यूज

धनपतगंज के चंदौर गांव के पास गौ मांस मिलने से मचा हड़कंप


सुलतानपुर।धनपतगंज थाना अंतर्गत चंदौर  गांव के पास गौ मांस मिलने से हड़कंप मच गया।घटना स्थल पर सीओ विजय मल्ल यादव सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंचे।मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब खेत पर काम से जा रहे थे,तभी जंगल में कुत्तों को कुछ नोंच नोंच कर खाते दिखाई पड़े।जब पास जा कर ग्रामीणों ने देखा तो आधा दर्जन गोवंश के अवशेष इधर उधर पड़े हुए थे । जिसकी जानकारी तुरंत ग्रामीणों ने धनपतगंज पुलिस को दी।घटना स्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मौके की जॉच की ओर तत्काल जेसीबी की मदद से इधर उधर पड़े  सभी अवशेषों को जमीन में दफनाया।जांच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पी  अग्रहरी ने गोवंश के अवशेष को जॉच के लिए भेज दिया।इस बाबत थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बद्री मिश्र की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं