ब्रेकिंग न्यूज

जिला सुरक्षा संगठन करेगा कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक


सुलतानपुर। जिला सुरक्षा संगठन की एक बैठक बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए आयोजित हुई, जिसमें तय हुआ कि इस महामारी का प्रकोप बढ़ने के पहले हमें आम नागरिकों में जागरूकता बढाई जाये।  बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने की। कार्यक्रम को संरक्षक व साहित्यकार कमल नयन पांडेय ने कहाकि को्विड 19 महामारी के पुनरागमन से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में लाकडाउन लगने की परिस्थतियों की गम्भीरता से राज्य सरकारों को चेतावनी जारी हो रही है। होली के त्योहार में आवागमन बढ़ने की संभावना को नकारा न ही जा सकता। इस गम्भीर स्थित से निपटने के लिये नागरिकों को पुनः मार्च २० का संज्ञान लेना होगा। इस महामारी का बचाव मात्र  ही इलाज है। इसलिए टीकाकरण अभियान को पूरा होने तक सभी को चार सप्ताह तक टीके की दूसरी डोज के बाद कोई शिथिल था। किसी भी समय कदापि न ही करनी है। सभी सावधानी जैसे मास्क पहना बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी हाथ से चेहरे को न छूना और भीड़ से बचना।  संगठन के उपाध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहाकि सभी को कोरोना बचाव के टीके लगवा चाहिए। टीके का लाभ चार सप्ताह बाद ही शुरू होता है। इसलिए टीका लगवाते ही बेफिक्र न हो। टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित है। 13 वर्ष से कम और गर्भवती माताओं को टीका नही लगना है। ४५से६०वर्ष आयु को यदि सुगर बीपी हार्रट है अस्थमा थायराइड या कोई भी पुरानी बीमारी हो त़ो इनके इलाज के साथ टीका अवश्य लगवाये। पहली डोज से आठ  सप्ताह और दूसरी के चार सप्ताह तक आप पूरी तरह से असुरक्षित हैं।बैठक का संचालन महासचिव डॉ नैय्यर रजा जैदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आशीष अग्रवाल ने किया। बैठक में मोहम्मद इलियास , सुंदरलाल टंडन ,अरुण जायसवाल, जाहिद आब्दी, ज़हीर ज़ैदी, राम सागर गुप्ता, श्याम देव यादव, भुलई राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं