ब्रेकिंग न्यूज

दिल्ली से अयोध्या के बीच भी रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन


नई दिल्लीदेश में हाई स्पीड यानि बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2024 के आम चुनाव से पहले हो जाने की उम्मीद है. साल 2024 में बुलेट ट्रेन का सिर्फ गुजरात के अंदर ट्रायल रन किया जाएगा, लेकिन जल्द ही देश के आठ नए रूट्स के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हो गया है. इनमें दिल्ली से अयोध्या का रूट भी है. यानी दिल्ली से भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचना अब कुछ घंटों का सफर हो जाएगा. हाई स्पीड ट्रेन के लिए लगभग हर जगह तेजी से काम हो रहा है. दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर का सर्वे पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी फ़ाइनल रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी जाएगी. कोशिश है कि इस रूट को भगवान राम की नगरी अयोध्या तक बढ़ा दिया जाए| आठ नए रूट्स दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-अहमदाबाद, दिल्ली-अमृतसर, चेन्नई-बैंगलोर-मैसूर, मुंबई-नासिक, मुंबई-हैदराबाद, वाराणसी-कोलकाता 2030 तक दिल्ली-वाराणसी-अयोध्या रूट पर हाई स्पीड ट्रेन शुरू हो सकती है और ऐसे में 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडने वाली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन दिल्ली से अयोध्या के बीच के 930 किलोमीटर के फासले को 3 घंटे में तय कर लेगी. यानी अगर आप दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेंगे तो 3 घंटे में ये यात्रा करके सुबह 9 बजे तक अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे.हाईस्पीड ट्रेन के लिए गुजरात में पिछले साल से ही जोरों शोरों से काम शुरू हो चुका है. पूरे प्रोजेक्ट में से गुजरात के हिस्से में 351 किलोमीटर का हिस्सा आता है, जिसमें से 325 किलोमीटर के हिस्से में काम शुरू हो चुका है. ये काम लार्सन एंड टुब्रो कम्पनी को दिया गया है. इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि 2024 तक इस लाइन पर हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अचल खरे ने कहा है कि अहमदाबाद के साबरमती डिपो से ही बुलेट ट्रेन की शुरुआत होनी है और इसका काम तेज़ी से चल रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं