आगरा 5 लोगों की मौत सेप्टिक टैंक में गिरने से
लखनऊ।आगरा में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में खेलते वक्त एक 10 साल का बाल शौचालय के गड्ढे में गिर गया। इससे वह बेहोश हो गया तो उसे बचाने के लिए चार और लोग टैंक में उतरे। लेकिन सभी अचेत हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने टैंक से पांचों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी की मौत हो गई। मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के हैं। जबकि पांचवां शख्स पड़ोसी था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला प्रतापपुरा गांव का है। गांव निवासी सुरेंद्र के घर के बाहर तीन दिन पहले शौचालय का गड्ढा खोदा गया था। पास ही बने एक और गड्ढे से पानी रिसकर उसमें आ गया था। जिसके चलते उसमें करीब तीन फीट तक पानी भर गया था। मंगलवार की शाम सुरेंद्र का 10 साल का बेटा अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह गड्ढे में गिर गया। शोर मचने पर अनुराग को बचाने के लिए उसके भाई हरि मोहन (17) और अविनाश (16) गड्ढे में कूद पड़े। लेकिन तीनों अचेत होकर गिर गए।जब गड्ढे से कोई हलचल लोगों को नहीं दिखी तो पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू (32) भी गड्ढे में उतर गया। बाद में पड़ोसी योगेश (20) भी गड्ढे में कूद गया। लेकिन एक-एक कर पांचों बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ी के जरिए पांचों को गड्ढे से बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सभी को फतेहाबाद के एक निती अस्पताल ले जाया गया। जहां अनुराग की मौत हो गई। जबकि चार अन्य को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले चारों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में एक सेप्टिक टैंक हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं