ब्रेकिंग न्यूज

कन्हाई के संग होली की मस्ती में डूबे श्रद्धालु


लखनऊप्रदेश में होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया में मशहूर ब्रज की होली की अद्भुत छटा देखने को मिल रही है। यहां बांके बिहारी मंदिर में कन्हाई भक्त अपने आराध्य के साथ प्रेमरस से भरी होली में डूबे हुए हैं। भगवान भोले की नगरी काशी और अयोध्या में रंगों की फुहार से लोग भीगे नजर आए। अयोध्या में रामलला ने कृष्ण की तरफ से भेजे गए अबीर-गुलाल से रंग खेला। पिछले साल ही इस परंपरा की शुरुआत हुई थी। गोरखपुर में सांसद व एक्टर रवि किशन लोगों के साथ फाग गीत गाते नजर आए।भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में होली के रसिया झूमते नजर आ रहे हैं। वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में गुलाल व रंगों की बारिश हो रही है। सभी श्रद्धालुओं में अपने आराध्य संग होली खेलने की होड़ मची हुई है। यूं तो यहां रंगभरनी एकादशी से रंगों की बारिश शुरू हो जाती है, लेकिन होली के पर्व पर यह उल्लास अपने चरम पर पहुंच जाता है। राधे-राधे की गूंज से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है। द्वारिकाधीश मंदिर में भी भक्त होली के रंग में डूबे हुए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की जो दूसरी लहर देखने को मिल रही है, उसके प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विगत एक साल में देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ बेहतरीन कार्य किया है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश ने भी कई उपलब्धियां हासिल की है। इसलिए मेरी अपील है कि घर में रहकर सुरक्षित तरीके से होली मनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं