बाइक सवार युवक ने युवतियों से छेड़खानी की,युवक को चलती बाइक से खींचा
लखनऊ। गोमतीनगर के विरामखंड में बाइक सवार युवक ने युवतियों से छेड़खानी की। युवतियों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे चलती बाइक से नीचे खींच लिया ओर चप्पलों से पिटाई कर दी। भीड़ जुटने लगी तो युवक वहां से भाग निकला। इस बीच ही वहां पहुंची पुलिस ने भी तत्परता दिखायी और 20 मिनट में ही उसे गिरफ्तार कर लिया स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन-चार युवतियां विरामखंड में टहल रही थी। इसी दौरान बाइक से आये एक युवक ने उन पर छींटाकशीं की। विरोध करने पर वह भागने लगा। पर, युवतियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। युवक की पिटाई देख वहां भीड़ लग गई। ASP श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि छेड़छाड़ की सूचना पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई थी। बाइक नम्बर के आधार पर युवक का पता लगा लिया। युवक की पहचान बड़ी जुगौली निवासी विनय कुमार वर्मा के रूप में हुई। वह शराब के नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।इंस्पेक्टर केके तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं