मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं 66 साल की जागृति, महिलाओं को देती हैं ये संदेश
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली जागृति वर्मा उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां लोग घरों में बैठकर आराम फरमाते हैं. हालांकि इसे जागृति वर्मा का जज्बा कहें या उनकी फिटनेस, वो आज भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. 66 वर्षीय जागृति राजेंद्र नगर की रहने वाली हैं. उनकी ट्रेनिंग देखकर आपके मुंह से बरबस ही निकल पड़ेगा कि ये 66 साल की बुजुर्ग हैं या फिर जवान. इनकी कला को देखकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे. साथ ही इनके जज्बे को सलाम करने के लिए आपके हाथ खुद ब खुद उठ जाएंगे.गोरखपुर के सूर्यकुंड पर योद्धा मार्शल आर्ट क्लब की ओर से चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग करते हुए हर रोज इन्हें आप देख सकते हैं. 66 साल की उम्र में भी उनके जज्बे को देखकर बड़े-बड़े बदमाश भी पानी मांगने लगेंगे. इस उम्र में भी उनका एक किक और पंच पड़ गया, तो कोई भी चारों खाने चित हो सकता है. सरकार के मिशन शक्ति अभियान को साकार कर प्रेरणा बनीं, 66 साल की जागृति दो साल से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग कर रही हैं. वे ब्राउन बेल्ट हैं. वे महिलाओं को संदेश देते हुए कहती हैं कि जो भी काम करें, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।
कोई टिप्पणी नहीं