ब्रेकिंग न्यूज

पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद



 नई दिल्लीपंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ की कॉलेज की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। पंजाब सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल में 50% की क्षमता को अनुमति दी गई है।गाइडलाइन के मुताबिक, एक मॉल में 100 से अधिक लोग एक समय पर मौजूद नहीं रहेंगे। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के लिए अगले हफ्ते से हर शनिवार को सुबह 11 बजे से एक घंटे का मौन रखा जाएगा। इस दौरान किसी भी वाहन की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। बीते दिन यहां कोरोना के 2300 से ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए थे।यहां गुरुवार को 2369 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,291 मरीज ठीक हुए और 32 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.05 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.84 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,204 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 14,366 मरीजों का इलाज चल रहा है।20 मार्च से मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी।गुजरात में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 19 मार्च से शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। यह रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा। इसके अलावा शहर में शनिवार और रविवार को मॉल, सिनेमा हॉल आदि सार्वजनिक जगहों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया था। अब इसे बढ़ाकर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। इन जिलों में लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपर शामिल हैं। यहां पिछले कई दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं