ब्रेकिंग न्यूज

खेल ऐसा माध्यम है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है-मंत्री सुरेश पासी


सुल्तानपुर।श्रीसिंह राय क्रिकेट क्लब हलियापुर द्वारा सात दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बल्दीराय ब्लाक के हलियापुर थाना के पास खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें अयोध्या, अमेठी ,सुल्तानपुर ,रायबरेली ,बाराबंकी सहित आदि जिलों की कुल 32 टीमो ने प्रतिभाग किया।बुधवार को फाइनल मैच श्री राजेंद्र सिंह उर्फ मुकेश सिंह कारगिल शहीद क्रिकेट क्लब बनाम हलियापुर प्रथम के बीच खेला गया।टॉस जीत कर हलियापुर प्रथम की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच 15 ओवर का खेला गया।श्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मुकेश सिंह कारगिल शहीद क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 139 रन बनाकर आल आउट हो गई।वही जबाबी बल्लेबाजी करते हुए हलियापुर प्रथम की टीम ने 14 ओवर 5 गेंदों में 4 विकट खोकर मैच जीत लिया।मैन ऑफ सीरीज व मैन ऑफ मैच हलियापुर प्रथम टीम के हिमांशु सिंह को मिला।इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेश पासी व विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है। कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत हमें खुशी देती है तो हार और मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला देती है।टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर ने विजेता टीम को 31 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।इस मौके पर प्रमुख बल्दीराय रज्जब अली,रवींद्र प्रताप सिंह,भाजपा नेता हिंदेश सिंह,सपा नेता अजय सिंह, हनुमान सिंह,बीडीओ धनपतगंज संदीप सिंह ,थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान,ओम प्रकाश सिंह, प्रेम नारायण,दिवाकर सिंह,राजू सर सहित कई लोग मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में अनूप सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं