ब्रेकिंग न्यूज

100 दिव्यांगों को मंत्री ने कृत्रिम अंग बांटे


सुल्तानपुर।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सामाजिक अधिकारिता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेश पासी ने 100 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए गए।

बुधवार को बल्दीराय ब्लाक के श्रीमती सुंदरा देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बीटीसी कॉलेज हलियापुर में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सामाजिक अधिकारिता शिविर में नि:शुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेश पासी रहे। उन्होंने 100 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। सभी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के एक एक पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है।प्रधान प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर ने आश्वास्त किया कि गांव में जितने भी ऐसे पात्र दिव्यांगजन है,जिन्हें उपकरण नहीं मिला है। ऐसे प्रत्येक दिव्यांगजन को प्रचार प्रसार के माध्यम से तलाश कर कैंप आयोजित कर उपकरण दिलाने का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर भाजपा नेता हिंदेश सिंह, प्रमुख बल्दीराय रज्जब अली,रवींद्र प्रताप सिंह, सुधा फाउंडेशन अध्यक्ष सुधा सिंह,राम केवल वर्मा,बाबा कदीर खान,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव,विजय सिंह,प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह,कमल सिंह ,विनय सिंह,सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं