ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित पाए गए 20 अधिकारियों का 1 दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण दिए निर्देश


अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी  अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम 10:04 बजे उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया, जिसमें 20 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिनका जिलाधिकारी ने 1 दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा भविष्य में संपूर्ण समाधान दिवस में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। अनुपस्थित पाये गए अधिकारियों में प्रभागीय वनाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41, सहायक महा निरीक्षक स्टाम्प, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर 1 दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जनसामान्य की समस्याओं को लेकर अत्यंत गंभीर है जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में संबंधित अधिकारियों को भविष्य में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं