ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नोटों से भरा लावारिस सूटकेस मिला


लखनऊ कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक कोविड-19 स्पेशल ट्रेन में मंगलवार रात नोटों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिला है। रेलवे प्रशासन ने सूटकेस को जीआरपी के सुपुर्द करते हुए इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी है। जब नोटों की गिनती हुई तो 1.40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। लाल रंग के सूटकेस में 2000, 500, 200 और 100 रुपए के नोट रखे गए थे। आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोविड-19 स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात करीब 8 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान पैंट्रीकार में मौजूद कर्मचारियों ने रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के अंदर लाल रंग के लावारिस सूटकेस पड़े होने की सूचना दी। इस पर रेलवे कर्मचारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ट्रेन के अंदर पहुंची और लावारिस बैक की स्कैनिंग की गई। इसके बाद जीआरपी ने लावारिस बैग को कब्जे में लेते हुए सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को जयनगर के लिए रवाना कर दिया।बैग को कार्यालय में लाने के बाद जीआरपी  आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में जब सूटकेस खोला गया तो वह नोटों से भरा हुआ था। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी रेलवे के द्वारा दे दी गई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रात 9 बजे के बाद नोटों की गिनती शुरू की तो करीब तीन घंटे 12:15 बजे तक चली। बैग में से एक करोड़ 40 लाख रुपए पाए गए। 1.25 करोड़ रुपए 500-500 के नोट में हैं, जिसकी 250 गड्डियां हैं। इसी तरह 12 लाख रुपए दो-दो हजार रुपए के नोट में हैं, जिनकी छह गड्डियां हैं। 200-200 के नोट की पांच गड्डियों में एक लाख रुपए हैं। 100-100 रुपए के नोटों के 20 गड्डियों में दो लाख रुपए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं