ब्रेकिंग न्यूज

डीबीए लखनऊ को हराकर डीबीए सुल्तानपुर बनी विजेता

 


सुल्तानपुर के दुबेपुर ताज खानपुर -बहादुरपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल पुरुष, महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया।जिसमें महिला वर्ग में दो टीमों ने प्रतिभाग किया ।अंतिम दिन दिन डीबीए सुल्तानपुर बनाम लखनऊ संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीबीए लखनऊ को 25 22 21 25 25 23 से 2 1 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।पुरुष वर्ग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पहला सेमीफाइनल आजमगढ़ सुल्तानपुर के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ की टीम 2 1 से विजई रही दूसरा सेमीफाइनल रायबरेली बनाम प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया । जिसमें सीधे मुकाबले में रायबरेली की टीम विजई रही ।फाइनल मुकाबला आजमगढ़ बनाम रायबरेली के मध्य खेला गया ।बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में आजमगढ़ ने रायबरेली को 25 24 25,22 2,0 से हराकर प्राइज मनी प्रतियोगिता नगद पुरस्कार राशि 15000 एवं ट्राफी द्वितीय पुरस्कार नगर 10000 एवं शील्ड समापन सत्र के मुख्य अतिथि जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री चंद्र भद्र सिंह सोनू ने खिलाड़ियों को प्रदान किया । निर्णायक मंडल भानु प्रताप सिंह अनिल पांडे सर्वेश सिंह आयोजक अध्यक्ष सरवर खान कोषाध्यक्ष जीशान खान उर्फ काजू सचिव वजूद खान प्रतियोगिता प्रभारी सचिव जिला बालीवाल संघ वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन की गौरव पूर्व उपस्थिति में संपन्न किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं