सांसद मेनका संजय गांधी ने पीएम मोदी की जल जीवन मिशन योजना की सराहना करते हुए कहा यह योजना हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगी
सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केएनआई कस्बा स्थित बंधे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। इसके उपरांत मेनका संजय गाँधी ने वरुण गांधी के सांसद गांव रहे वलीपुर रतनपुर गांव में 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से निर्मित पानी की टंकी का शुभारंभ किया, इस योजना से गांव के 2000 परिवारों को नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है।इसके उपरान्त मेनका संजय गांधी ने कूरेभार ब्लाक के बिठलपुर एवं फूलपुर सहित आधे दर्जन गांव में जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा मैं आपकी सांसद के रूप में नही आपकी मां के रूप में आपकी सेवा करने हर 15 दिन में आती हूँ। उन्होंने बताया कि जिले के 1100 गांवो में से अबतक 400 गांवो में जाकर लोगों से रूबरू हो चुकी हूँ। सांसद मेनका संजय गांधी ने आज धनपतगंज ब्लाक के सेमरौना गांव में मण्डल अध्यक्ष संदीप तिवारी एवं ग्राम प्रधान त्रिनेत्र पांडे के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 8 लाख रूपए की लागत से मनरेगा के तहत पार्क,सामुदायिक शौचालय व महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु गांव की महिला समूहों को1500 बीमा बांस वितरित किया।उन्होनें कहा बीमा बांस महिलाओं का आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देगा।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमरौना में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि संघ का विभाग कार्यालय होना उनके संसदीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि अयोध्या के समीप होने के कारण यह कार्यालय राष्ट्रवादी गतिविधियों का केंद्र बनने के साथ-साथ यहा से शैक्षिक प्रेरणा व सामाजिक कार्यों को नई दिशा मिलेगी।उन्होंने कहा सांसद आदर्श गांव में बाधित प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के पूरा होने से उन्हें बेहद खुशी मिली है। इस योजना से प्रत्येक घरों में वाटर सप्लाई कर दी गई है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से संसदीय क्षेत्र के सभी गांवो में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। यहाँ पर उन्होंने धनपतगंज एवं बंधुआकला थाना निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री योगी काआभार प्रकट किया।उन्होंने कहां जल्द ही धनपतगंज व बंधुआकला थाना पंचायत चुनाव पूर्व अस्थाई रूप से शुरू हो जायेगा। आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, इन्द्रदेव मिश्रा, संदीप पाण्डेय,भाजपा नेता उत्तम सिंह, बृजेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह, संदीप मिश्रा, हरीराम पासी, रेखा निषाद, रामचन्द्र दूबे, ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में भाजपा उत्तर प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह के जिला आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अगुआई में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह संघ के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भाजपा नेता मणिभद्र सिंह के आवास पीडब्लूडी पर गये। यहा पर काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडे बजरंगी, शशिभद्र सिंह, भवभद्र सिंह, अरूण द्विवेदी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं