जौनपुर में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया रोड जाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। सरायख्वाजा थाने के पास ही वारदात हुई। वारदात से गुस्साए लोगों ने पुलिस से शव छीनकर सड़क जाम कर दिया। कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है। सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव (50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर शहर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास असलहा सटाकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई।प्रधान की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया । जबरदस्त पथराव से बचने के लिए पुलिस वाले अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही जान बचाकर भागते दिखाई दिये। कई महिला पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हुई हैं। अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश हुई।
कोई टिप्पणी नहीं