ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ में दो सिपाहियों पर हमला


लखनऊ। प्रतापगढ़ जिले में दो सिपाहियों पर हमला कर उनकी पिटाई की गई। मामला दरअसल कोहंड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में बुधवार की रात करीब 9 बजे सिपाही रवि सिंह और राहुल कुमार गश्त पर थे। तभी बाइक पर सवार तीन लोगों को सिपाहियों ने रोका और पूछताछ शुरू की। लेकिन बाइक सवार सिपाहियों के साथ हाथापाई व धक्कामुक्की करने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।आरोप है कि इसी दौरान लोगों ने सिपाहियों पर हमले किया और मदाफरपुर गांव की ओर भाग निकले। सिपाहियों ने उनका पीछा किया तो गांव वालों ने उन्हें घेरकर पीटा। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कोहंड़ौर मौके पर पहुंचे तो किसी तरह से दोनों सिपाहियों की जान बची।हमलावर ग्रामीणों का आरोप है कि सिपाहियों ने एक महिला के साथ छेड़खानी की थी। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि बाइक पर सवार तीन लोगों को चेकिंग के नाम पर रोकने से नाराज ग्रामीणों ने दोनों सिपाहियों की पिटाई की है। हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं