ब्रेकिंग न्यूज

उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 


नई दिल्ली ।त्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से तबाही मच गई है. इस बीच उत्तराखंड सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए 1070 और 9557444486 पर कॉल कर सकते हैं. देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में अलर्ट किया गया है. निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है. दिल्ली से एनडीआरएफ की तीन टीमें भेजी गई हैं. एनडीआरफ ने कहा है कि नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.जोशीमठ से 25 किलोमीटर दूर ग्लेशियर फटा,अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि, शव निकाल गए,पैंग गांव के ऊपर के इलाके में ग्लेशियर फटने की घटना,ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान, तपोवन जल विद्दुत प्रोजेक्ट पूरी तरह बह गया,सैलाब में 150 लोगों के गायब होने की आशंका,हरिद्वार और यूपी के बिजनौर तक प्रशासन अलर्ट राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें.  उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने  कहा कि ग्लेशियर फटने के बाद पानी की डैमेजिंग कैपिसिटी कंट्रोल में है. रेणी पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. वहां जो लोग काम कर रहे थे उनके बचने की संभावना कम है. दूसरा पावर प्रोजेक्ट तपोवन को भी नुकसान हुआ है. वहां भी राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना के बाद हमने निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं