ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में बोर्ड परीक्षा हेतु बनाए गए 83 केंद्र


अमेठी।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2021 को लेकर केंद्र निर्धारण व प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज कैंप कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक व समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड द्वारा भेजे गए 83 विद्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से 6 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाने हेतु निर्धारित मानकानुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं पाई गई थी जिसके कारण ये परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु अनुपयुक्त हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक करके इन विद्यालयों में सुविधाओं की कमियों के बारे में जानकारी ली एवं उनके स्थान पर दूसरे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड द्वारा भेजे गए 83 केंद्रों में 15 राजकीय विद्यालय, 22 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, 46 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में कुल 47041 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 26589 एवं इंटरमीडिएट के 20452 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने डीआईओएस व समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मानक पर खरा उतरने वाले विद्यालय ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए। ऐसा कोई भी स्कूल परीक्षा केंद्र न बनाया जाए जो मानक पर खरा न हो या जहां पर मानकाअनुसार पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध न हो। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं