गुरू गोविन्द सिंह जी की जयन्ती पर आयोजित प्रकाश पर्व में हुए सम्मिलित डीएम व एसपी
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर नगर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे में आयोजित प्रकाश पर्व में सम्मिलित हुए और गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर उच्च आदर्श रुपी जीवन यापन हेतु दिए गए उनके उपदेशों का जीवन में अनुशरण करने की अपील की
। ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज लडाऊं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं‘‘विपरीत परिस्थितियों में अपने रण-कौशल और प्रभावी रणनीति से सिक्ख समाज को एक जुट कर सुरक्षित करने वाले सिक्खों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के स्थापक गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। ससद्भावश्रद्धालुओं की ओर से डीएम व एसपी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को पुलिस स्तर से उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हुए लोगों से उनके स्तर से कानून व्यवस्था में सहयोग हेतु अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं