एक घंटे में 'बुलेट थाली' खत्म करने पर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक ईनाम
नई दिल्ली |दुनियाभर में खाने के शौकीन लोगों की भरमार है, वहीं इन लोगों के लिए खिलाने वालों की भी कोई कमी नहीं है. महाराष्ट्र के पुणे में वाडगांव मावल क्षेत्र में शिवराज होटल पर खाने के शैकीन लोगों के लिए एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां शिवराज होटल के मालिक अपने रेस्टोरेंट की एक बुलेट थाली को एक घंटे में खत्म करने वाले को ईनाम में रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक दे रहे हैं.दरअसल कोरोना महामारी के कारण ग्राहकों की कमी को देखते हुए होटल मालिक ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस तरकीब को एक नया आयाम दिया है. होटल मालिक के अनुसार एक घंटे के अंदर जो भी उनकी एक नॉन वेज बुलेट थाली को खत्म कर देगा उसे 1.65 लाख की रॉयल एनफील्ड बुलेट ईनाम के तौर पर दी जाएगी.प्रतियोगिता के अनुसार ग्राहक इस नॉन वेज बुलेट थाली को दो लोगों के एक ग्रुप और अकेले भी खा सकते हैं. दो लोगों के लिए 4,444 रुपए की एक बड़ी बुलेट थाली दी जाएगी जिसे एक घंटे में खत्म करना होगा. वहीं इस चैलेंज में अकेले ग्राहक को 2500 की छोटी बुलेट थाली दी जाएगी जिसके लिए भी एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है. अगर कोई भी ग्राहक इसे एक घंटे में खत्म करने में कामयाब होता है तो उसे ईनाम में रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक मिलेगी.होटल की इस थाली में तकरीबर 4 किलोग्राम मांसाहार दिया जाता है. इस थाली में मटन, चिकन और मछली के कुल 12 डिश ग्राहकों को दी जाती हैं. होटल मालिक अतुल वायकर ने अपने होटल एरिया में पांच रॉयल एनफील्ड बुलेट को ईनाम के तौर पर पहले से ही सजा कर रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं