ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना योद्धाओं को मिली सुरक्षा की पहली डोज


सुलतानपुर।कोरोना योद्धाओं पर वायरस का ख़ौफ़ कम होगा।सरकार हेल्थ वर्कर को पहले वैक्सीनेशन कर सुरक्षित करने में जुट गई।ऐसे में अब डॉक्टर ,नर्स, आशा बहू, एएनएम व आंगनवाड़ी कर्मी भी वगैर घबराहट के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करा सकेंगे।

वेटिंग रूम में मौजूद हेल्थ कर्मियों को एक-एक कर बुलाया गया।पोर्टल, मैनुअल लिस्ट में दर्ज ब्योरे को मिलाया गया।सही मिलने पर वैक्सीनेशन रूम में भेजकर करीब साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांचिंग किया।वैक्सीन की पहली डोज दी गई।टीका लगने के बाद लाभार्थी के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 30 मिनट आब्जर्वेशन रूम में रखा गया।वही इमरजेंसी को हैंडिल करने के लिए हेल्थ टीम व एंबुलेंस भी सेंटर पर अलर्ट मोड़ में रही।पूरे देश की तरह सुल्तानपुर में भी कोरोना से जीत का शुभारंभ हो चुका है।सुल्तानपुर में जिला महिला अस्पताल,अखण्डनगर और बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन पहले से ही पहुंच चुकी है।प्रथम चरण में आज सरकारी डॉक्टर,पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य अस्पतालों के डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।जिन्हें ये वैक्सीन लगाई जा रही है। इस मौके पर  डीएम रवीश गुप्ता,सीडीओ अतुल वत्स,सीएमओ डॉ धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी, बल्दीराय उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह,डॉ राजेश कुमार,फार्मासिस्ट कमलेश कुमार दूबे व एस.एन मिश्रा समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।सबसे पहले महिला अस्पताल सुल्तानपुर में सीएमओ डॉ धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी व सामुदायिक स्वास्थ्य बल्दीराय में आशा बहू बिंदु सिंह,निवासनी नदरई व आशा बहू मीना,निवासनी डेहरियावा बल्दीराय ने वैक्सीन लगवा कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि ये देश के लिये गर्व की बात है कि एक साल के भीतर यहां के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन डेवलप की और आज ये वैक्सीन लगाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाने की मुहिम शुरू हो गई है।फिलहाल तीनो केंद्र पर 100-100 लोगों को ये कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए है।

कोई टिप्पणी नहीं