कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत डीएम व सीएमओ ने किया
सुलतानपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम वर्चुअल शुरूआत शनिवार को की गयी। तदोपरान्त जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत जिला महिला चिकित्सालय में डाॅ0 तरन्नुम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 आनन्द सिंह, डाॅ0 पी0के0 राय, डाॅ0 आर0के0 मिश्रा, डाॅ0 चमनलाल, डाॅ0 श्याम भार्गव आदि को टीका लगवा कर की गयी,। जनपद में प्रथम चरण के पहले सत्र में तीन टीकाकरण केन्द्र जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर व बल्दीराय बनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिये जिन्हें चुना गया उन्हें मोबाइल पर इसकी जानकारी दे दी गयी है। गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड पोर्टल पर अपलोड की जानकारी के लिये टीकाकरण के लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजा गया। मैसेज में टीकाकरण समय स्थान सहित अन्य सभी जानकारी भेजी गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन तीन स्थानों पर 214 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगायी गयी।
कोई टिप्पणी नहीं