ब्रेकिंग न्यूज

एसपी ने पुलिस चौपाल का किया आयोजन


सुलतानपुर।मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत  ग्राम पकरी थाना कोतवाली देहात मे पहली पुलिस चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें डी0सी0, एन0एल0आर0एम0 के प्रभारी अधिकारी, कौशल विकास मिशन, बी0डी0ओ0 ब्लाँक दूबेपुर, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, टर्टिल सर्वाइवल अलायन्स (टी0एस0ए0) के निदेशक डा0 शैलेन्द्र सिंह एवं टी0एस0ए0 टीम आदि की उपस्थिति में वन्य जीव अपराध के लिए कुख्यात गाँव पकरी मे बदलाव की मुहिम छेड़ी गयी है।

लगभग 150 कंजड़ जनजाति के परिवारों के लगभग 600 सदस्य इस गाँव में निवास करके छोटे-मोटे धन्धों में लगे हुए हैं। उसकी आड़ में कछुवों की अवैध तस्करी करते हैं। चौपाल में डी0सी0, एन0एल0आर0एम0, कौशल विकास मिशन और बी0डी0ओ0 ब्लाँक दूबेपुर ने पकरी निवासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। टी0एस0ए0 की ओर से  अरूणिमा सिंह और भास्कर दीक्षित ने पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक, डा0 अरविन्द चतुर्वेदी ने उपस्थित जनसमूह के साथ एक मंगल गान गाकर लोगों को शुभकामनायें और बधाई दी। अपने उद्बोधन में कहा कि हम आपसे बदलाव माँगने आये हैं। हम चाहते हैं कि आप सम्मान के साथ रहें, आत्म निर्भर बने, अपने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए जागरूक बनें और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना विकास करें। डाँ0 चतुर्वेदी ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी  एस0एन0सुब्बाराव का उल्लेख करते हुए बताया कि श्री सुब्बाराव ने बीहड़ (मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश) के दुर्दान्त डाकुओं का हृदय परिवर्तन कर 1973 में आत्म समर्पण कराया था और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा था। इस अवसर पर डाँ0 चतुर्वेदी ने करें राष्ट्र निर्माण बनायें, मिट्टी से अब सोना नामक प्रेरक गीत को पकरी गाँव का ग्राम-गीत घोषित किया। कार्यक्रम के बाद पूरी टीम ग्राम पकरी के भ्रमण पर गयी और दर्जनों परिवारों से उनका हाल-चाल पूछा। अन्त में पकड़ी ग्राम के 2 युवाओं और 3 महिलाओं के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर गाँव का सर्वे करने का निर्णय लिया गया। अगले सप्ताह गाँव में शार्ट टर्म रोज़गार जैसे मिठाई के डिब्बे बनाना, पूजा की फूलबत्ती बनाना, महिलाओं की बिन्दी बनाना, गोबर से दिये और हवन सामग्री बनाना, मोमबत्ती बनाना, अगरबत्ती बनाना आदि की ट्रेनिंग देकर ग्रामवासियों को रोज़गार के अवसर दिये जायेंगे। महिलाओं के लिये महिला स्वयं सहायता समूह का पंजीकरण सोमवार से आरम्भ कर उनके बैंक खाते खोले जायेंगे। इस अवसर पर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक ने फूलबत्ती बनाने की एक मशीन ग्राम पकरी को भेंट करने की घोषणा भी की।

कोई टिप्पणी नहीं